संयुक्त साझा संघर्ष से ही संवर्ग हित एवं, सफलता-रमाशंकर तिवारी

संयुक्त साझा संघर्ष से ही संवर्ग हित एवं, सफलता-रमाशंकर तिवारी

संयुक्त साझा संघर्ष से ही संवर्ग हित एवं, सफलता-रमाशंकर तिवारी

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी,NMOPS द्वारा आहुत संयुक्त संगोष्ठी राजधानी भोपाल मध्यप्रदेश के विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संघों के प्रदेशाध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। संगोष्ठी में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, OPS (पुरानी पेंशन योजना) तथा ई-अटेंडेंस से संबंधित ज्वलंत एवं संवेदनशील मुद्दों पर विस्तृत, गंभीर एवं सार्थक चर्चा की गई।

इस संयुक्त संगोष्ठी में पुरानी पेंशन बहाली संघ (NMOPS) के साथ-साथ अन्य सहयोगी संघों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने विचार एवं सुझाव रखे। आज़ाद अध्यापक संघ संयोजक एवं कर्मचारी कल्याण कोष प्रवक्ता द्वारा एकजुटता के साथ सवर्गहित में सामूहिक एकता पर ब्लॉक दिया और कहा सभी संघ व नेतृत्व कर्ता संघ संवर्ग से, संवर्ग के लिए है एवं समस्या व मांग संवर्ग की है अतः समस्त संघो के संघर्षरत पदाधिकारी एकजुटता के साथ एक भाव, एक मंच से प्रयास करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी और मुझे एवं संवर्ग को विश्वास है कि वो संवर्ग हित में ही कुछ अच्छे निर्णय लेंगे से है कटनी से जिलाध्यक्ष रामाधार ‘सोनू’ सरावगी,कर्मचारी कल्याण कोष जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय,आज़ाद अध्यापक संघ संगठन मंत्री किशन लाल भुमियाँ सहित अन्य पदाधिकारीगणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

संगोष्ठी के माध्यम से विभिन्न संघों ने एकजुट होकर शिक्षक एवं कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर संयुक्त साझा संघर्ष की रणनीति तैयार करने तथा आगामी आंदोलन को और अधिक सशक्त,संगठित एवं प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया। 14 जनवरी के बाद पुनः प्रदेश के सभी संघो की बैठक होगी जिसमें रणनीति तय की जाएगी l

संयुक्त साझा संघर्ष से ही संवर्ग हित एवं, सफलता-रमाशंकर तिवारी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post