थाना ढीमरखेडा पुलिस ने पकड़ा 52 ताश पत्तो से रुपये पैसो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं,खेलते, जुआंडियो को पकड़ पुलिस ने की,कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा,व्दारा चालये जा रहे सिंकजा अभियान के दौरान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद,अकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस व्दारा दिनांक 03/01/26 को जुर्म जरायम अपराध पतासाजी हेतु इलाका भ्रमण दौरान मुखबिर व्दारा सूचना मिली की रामपुर परासी हार पहाडी में कुछ लोग रुपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ मन्ना खेल रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रामपुर परासी हार मौके पर जाकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई जिसमें मौके पर जुआ खेल रहे। (1) महेश कुमार पिता प्रेमलाल चक्रवर्ती उम्र 40 साल निवासी ग्राम झिन्नापिपरिया थाना ढीमरखेडा, (2) रितेश पिता अनंतराम बर्मन उम्र 33 साल नि झिन्नापिपरिया थाना ढीमरखेडा, (3) दिलीप कुमार पिता संतोष कुमार बर्मन उम्र 39 साल निवासी ग्राम ढीमरखेडा थाना ढीमरखेडा (4) इंद्रकुमार पिता प्रीतम पटेल उम्र 62 साल नि ग्राम बांध थाना ढीमरखेडा (5) भीम ठाकुर पिता कैलाश सिहं ठाकुर उम्र 35 साल नि.झिन्नापिपरिया थाना ढीमरखेडा (6) अजय पिता झरीलाल चक्रवर्ती उम्र 40 साल नि ग्राम झिन्त्रापिपरिया धाना ढीमरखेडा को पकडा गया जिनके पास व फड से 33500 रु नगदी एवं 52 ताश के पत्ते एवं घटना स्थल से जुडियो की खडी 05 मो.सा. मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका
निरी अभिषेक चौबे, उनि एस के चौधरी,सउनि संतोष विश्वकर्मा,सुवच्चन यादव दीपक श्रीवास,अजय धुर्वे,रंजीत सिह.कमोद कोल,डूमन दास, गंधर्व सिहं की विशेष भूमिका रही।
