कटनी,नगरीय सीमा के 9 हजार 562 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 57.37 लाख रुपए से अधिक की पेंशन राशि माह दिसंबर में वितरित

कटनी,नगरीय सीमा के 9 हजार 562 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 57.37 लाख रुपए से अधिक की पेंशन राशि माह दिसंबर में वितरित

कटनी,नगरीय सीमा के 9 हजार 562 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 57.37 लाख रुपए से अधिक की पेंशन राशि माह दिसंबर में वितरित

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,कटनी।राज्य शासन के माध्यम से संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सामाजिक न्याय विभाग से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं से बीते माह दिसंबर 2025 मे नगर निगम कटनी सीमांतर्गत पात्र नौ हजार 562 पात्र हितग्राहियों को 57 लाख 37 हजार 200 रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में वितरित की गई है।

नगर निगम के योजना प्रभारी श्री सनद विश्वकर्मा ने बताया कि माह दिसंबर 2025 में नगर निगम सीमांतर्गत निवासरत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 2 हजार 946 पात्र हितग्राहियों को 17 लाख 67 हजार 600 रुपये प्रदान किये गए हैं। इसी तरह वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जिले के 2 हजार 234 हितग्राहियों को उनके खाते में  13 लाख 40 हजार 400 रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के तहत 182 हितग्राहियों को 1 लाख 9 हजार 200 रुपये की पेंशन सहायता राशि का वितरण किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 44 हितग्राहियों को 26 हजार 400 रुपये की राशि का वितरण किया गया है।

 वहीं मानसिक बहु विकलांग पेंशन योजना स्कीम के तहत 272 हितग्राहियों को 1 लाख 63 हजार 200 रुपये, सामाजिक सुरक्षा वृद्धाश्रम पेंशन योजना के तहत 125 हितग्राहियों को 75 हजार रुपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना के 61 हितग्राहियों को 36 हजार 600 रुपये, सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना स्कीम के तहत 1 हजार 210 हितग्राहियों को 7 लाख 26 हजार रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया।  इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 274 हितग्राहियों को 1 लाख 64 हजार 400 रुपये, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 13 हजार 800 रुपये, तथा मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के तहत 2 हजार 191 हितग्राहियों को 13 लाख 14 हजार 600 रुपये की पेंशन राशि का वितरण उनके बैंक खाते मे किया गया। उल्लेखनीय है सभी पेंशन योजनाओं में प्रति हितग्राही प्रतिमाह 600 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है । जबकि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनके तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।


कटनी,नगरीय सीमा के 9 हजार 562 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 57.37 लाख रुपए से अधिक की पेंशन राशि माह दिसंबर में वितरित

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post