बाबा हरिदास महाराज के बंगले में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का किया बखान।*श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से होता है मानव को कर्तव्यबोध : श्री मुरारीदास

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनीरीठी। विकासखंड रीठी के ग्राम खम्हरिया नं.1 में बाबा हरिदास जी के बंगले में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के त्रतीय दिवस की कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास शीतल संत श्री मुरारीदास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का बखान किया। इसमें कथा व्यास श्री मुरारीदास महाराज ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। कथा और शुकदेवजी के जन्म का वृतांत का विस्तार से वर्णन किया गया। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था। ऐसी कई मिसालें हैं, जिससे सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर ग्राम जमुनिया के सरपंच श्री राजू राय, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक रीठी के श्री जगन सिंह मसराम परामर्शदाता,रूपा बर्मन, धनीराम यादव, पिपरिया परोहा के सचिव,अमर बहादुर यादव,अशोक यादव - सचिव खम्हरिया,जगदम्बा विश्वकर्मा श्याम सुंदर विश्वकर्मा, रघुवीर पटेल,कांता सिंह राठौर, श्री विशाली यादव, पुलकित केसरवानी सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
आयोजक,बाबा हरिदास सेवा समिति खम्हरिया नं.1,तह. रीठी जिला कटनी (म. प्र.)
