माधवनगर में महापौर श्रीमती सूरी ने किया व्यापक निरीक्षण,सड़क, सफाई व्यवस्था और उप-कार्यालय की व्यवस्थाओं हेतु दिए आवश्यकत निर्देश

 माधवनगर में महापौर श्रीमती सूरी ने किया व्यापक निरीक्षण,सड़क, सफाई व्यवस्था और उप-कार्यालय की व्यवस्थाओं हेतु दिए आवश्यकत निर्देश

माधवनगर में महापौर श्रीमती सूरी ने किया व्यापक निरीक्षण,सड़क, सफाई व्यवस्था और उप-कार्यालय की व्यवस्थाओं हेतु दिए आवश्यकत निर्देश

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी,(11 दिसंबर)नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार को माधवनगर के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेमू कालाणी वार्ड, आचार्य कृपलानी वार्ड तथा माधव नगर उप-कार्यालय का स्थल निरीक्षण कर क्षेत्र की व्यवस्थाओं एवं नागरिक सुविधाओं का विस्तृत आकलन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

नवनिर्मित सी.सी. सड़क का किया निरीक्षण

महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद सुमन राजू माखीजा के साथ हेमू कालाणी वार्ड में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 300 मीटर सी.सी. सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता, स्तर और समतलीकरण की बारीकी से जाँच की।इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने वार्ड में किए गए विकास कार्यों के लिए महापौर सहित क्षेत्रीय पार्षद का आभार व्यक्त किया।महापौर ने नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सफाई व्यवस्था करें दुरुस्त- महापौर

भ्रमण के दौरान आचार्य कृपलानी वार्ड के निवासियों ने महापौर श्रीमती सूरी को वार्ड  में सफाई का कार्य अपेक्षित स्तर पर नहीं होने की समस्या से अवगत कराया।जिस पर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को त्वरित कार्रवाई के सख़्त निर्देश दिए और वार्ड में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने की बात कही।महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, खुले में कचरा न फैलाएँ।आपने स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए इसे जनभागीदारी से ही सफल होने की बात कही।

माधव नगर उप-कार्यालय का औचक निरीक्षण

महापौर श्रीमती सूरी ने माधवनगर स्थित नगर निगम उप-कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें कई आवश्यकताओं और तात्कालिक समस्याओं से अवगत कराया जिस पर महापौर द्वारा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यालयीन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें और नागरिकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकें।

माधवनगर में महापौर श्रीमती सूरी ने किया व्यापक निरीक्षण,सड़क, सफाई व्यवस्था और उप-कार्यालय की व्यवस्थाओं हेतु दिए आवश्यकत निर्देश


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post