सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने पुलिस चौकी निवार में लगा शिविर,चौकी प्रभारी ने निराकरण कर बंद काराई शिकायतें
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। सीएम हेल्पलाइन में लगातार दर्ज हो रही शिकायतों का समाधान करने के लिए पुलिस चौकी निवार परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिकायतकर्ता अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे और वहां पर मौजूद चौकी प्रभारी अंजनी मिश्र ने उनसे चर्चा करते हुए तत्काल समस्या का निदान बताया और सीएम हेल्पलाइन बंद कराई।जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी अंजनी मिश्र ने कहा कि आज पुलिस चौकी निवार में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश प्राप्त हुए थे कि अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण कराए। इसी उद्देश्य को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एव थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थाना माधव नगर चौकी निवार क्षेत्र के विभिन्न शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुना जाकर उनके निराकरण के प्रयास किए गए। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्र के द्वारा दी गई जानकारी उपस्थित शिकायतकर्ताओं का निराकरण संतुष्टि पूर्ण किया गया।

