कटनी,यातायात पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा ओवर लोड परिवहन करने वाले चालकों पर की चालानी कार्यवाही
कटनी। पुलिसअधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सोशल मीडिया तथा आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों पर कमर्शियल वाहनों में ओवर हाइट मॉल लोड कर परिवहन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विगत 02 दिवस में यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध वाहन में ओवर हाइट मॉल लोड कर परिवहन करते पाए जाने 09 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर 4500 रूपये समन शुल्क वसूला गया । यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों को सुरक्षित और जिम्मेदारी से चलाएं।

