कटनी देवरी हटाई बछौली मोड में,देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने दबोच कर की कार्यवाही

कटनी देवरी हटाई बछौली मोड में,देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने  दबोच कर की कार्यवाही

कटनी देवरी हटाई बछौली मोड में,देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने  दबोच कर की कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक,संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय, उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई ।

 दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव  पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे  पाये गये ।  मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 

पुलिस कार्यवाही में,विशेष भूमिका

  थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउ
नि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।

कटनी देवरी हटाई बछौली मोड में,देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने  दबोच कर की कार्यवाही



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post