कटनी,थाना एन.के.जेपुलिस की तत्पर्रता से गुमशुदा नबालिग बालक को,06 घंटे मे दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा,अति पुलिस अधीक्षक,संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक उषा राय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे.प्रभारी को अपहर्त बालक को 06 घंटे मे दस्तयाबी करने में मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक / बालिका के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे थाना एनकेजे के अप. क्र. 511/25 धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण कि गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा टीम गठित कर नाबालिग बालक के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व मे, गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज के आधार पर अथक प्रयास से नाबालिग बालक को पता तलाश कर 06 घंटो मे दस्तयाब किया गया । थाना लाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।
पुलिस कार्यवाहीसराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उप.निरी.रुपेन्द्र राजपूत,सउनि सहपाल परतेती,सउनि मनोज कुडापे,शैलेष,दमोहिया,विनोद मार्को टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
