कटनी,बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर आतंकित करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

कटनी,बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर आतंकित करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

कटनी,बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर आतंकित करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले की समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ,नगर पुलिस अधीक्षक, नेहा पच्चीसिया,थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 12 दिसंबर 2025 को चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय  को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम जालासूर तिराहे व नैगवा रोड मे बका लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु बिलहरी पुलिस को हमाराह लेकर मौके पर चेक करने पर उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त  व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद परवेज पिता बुलेट उम्र 31 साल व बबलू कुमार साह पिता अशोक साह उम्र 38 साल दोनों निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार राज्य बिहार हाल मुकाम इंडिया होटल के पीछे शासकीय हाई स्कूल के पास कुठला थाना कुठला जिला कटनी का होना बताया उक्त शस्त्र को रखने के संबंध में कोई लाइसेंस न होना बताया आरोपीयो का   कृत्य धारा 25  आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से उपरोक्त व्यक्तियो से अवैध बका मौके पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कार्यवाही में इनकी,रही,सराहनीय भूमिका

चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय,व्यास गुप्ता,भरत विश्वकर्मा,संतोष  प्रजापति,लव कुमार, उपाध्याय,विकास कुमार,संदीप भलावी सैनिक, धनेंद्र त्रिपाठी।

कटनी,बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर आतंकित करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post