थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन जिलो के शातिर एटीएम मशीन चोर गिरफ्तार

 थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन जिलो के शातिर एटीएम मशीन चोर गिरफ्तार

थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन जिलो के शातिर एटीएम मशीन चोर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।धान्यू माधवनगर क्षेत्र में हुई बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम उखाड़कर चोरी कर ले जाने की घटना मे विवेचना करते हुए पुलिस को मेरठ (उत्तर प्रदेश) से चोर आरिफ उर्फ बाटू पिता मोमीन खान उम्र 35 साल निवासी काली नदी के किनारे रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ (उ.प्र.) को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़ा गए चोर मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाला है जिसके व्दारा अपने 05 अन्य साथी जो आपस मे रिश्तेदार व दोस्त है. 01. इंतजार उर्फ काला (मलाहा) निवासी शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उ.प्र.), 02. मोहम्मद यामीन निवासी हर्रा खेवई थाना सरूरपुर जिला मेरठ, 03. ईनाम निवासी शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उ.प्र.), 04. एहसान, 05. मुकिम के साथ मिलकर जिला गुना, जिला जबलपुर में एटीएम मशीन उखाडने का प्रयास किया लेकिन मशीन नहीं ले जा पाये तथा माधवनगर में एटीएम मशीन उखाड़कर चोरी कर ले गये। पकड़े गए चोर के पास से एटीएम मशीन व एक मारूति XL-6 बरामद की गई है। उक्त सभी आरोपीगो के उत्तर प्रदेश तथा हरियाण जिलो मो चोरी, लूट, हत्या तथा हत्या का प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण कर्ज है।यह सफलता,प्रमोद वर्मा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन,अभिनय विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक  एवं नेहा पच्चिसिया नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में गठित टीम को प्राप्त हुई है।


प्रार्थी राहुल मिश्रा व्दारा दिनाँक 05/12/25 को थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लेख करायी कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र बरगवां ब्रांच में शाखा प्रबंधक हूं। दिनाँक 05/12/25 को करीब शाम 19/00 बजे में व मेरा स्टाफ बैंक को बंद करके अपने घर निकल गये थे हमारे बैंक से लगा हुआ इसी ब्रांच का ए०टी०एम० भी है जो 24 घंटे खुला रहता है। रात दिनाँक 06/12/25 के रात करीब 02/26 बजे मेरे पास सीसीटीव्ही सर्विलांस कंट्रोल टीम हैदराबाद से फोन आया कि आपके शाखा में लगे ए०टी०एम० मशीन वाले कमरे में कुछ लोगो व्दारा घुसकर चोरी की घटना की गई है। इसके बाद मैं अपने घर वैदिक हाईट्स से तत्काल एटीएम के पास पहुंचा तो देखा कि मेरे ब्रांच की एटीएम मशीन को कमरे से बाहर निकालकर कांच की फ्रेम हटाकर अज्ञात चोरो के व्दारा चोरी करके ले जाया गया है तथा वहां पर लगे ज्यादातर कैमरों में काले रंग का स्प्रे लगा दिया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन जिसे अज्ञात चोरो व्दारा चोरी करके ते जाया गया है उसमें करीब 11,35,000 रु डले हुये थे। कि रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अप०क्र 1016/25 धारा 331(4),305 (1), 324 (5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।तरीके वारदातः आरोपीगण सडक किनारे या हाईवे किनारे जी ए०टी०एम० मशीन होती थी। उनको निशाना चनाते थे वहीं घटना स्थल के आसपास क्षेत्र से ही पिकअप वाहन चोरी करते थे तथा उसे पिकअप वाहन से रस्से की मदद से ए०टी०एम० मशीन को बंध कर खीच देते थे जिससे ए०टी०एम० उखड जाता था। जिसे पिकअप वाहन में लोड करते थे बाद पिकअप वाहन को घटना स्थल के आसपास छोड कर भाग जाते थे। थाना माधवनगर के अपराध में आरोपियों व्दारा थाना कुठला क्षेत्र से पिकअप वाहन चोरी किया गया था बाद उसी वाहन से बैंक आफ महाराष्ट्र का एटीएम रस्से से बाँधकर खीचकर उखाड़ दिया तथा पिकअप में लोड कर हाईवे तरफ जंगल में छुपा दिया जिससे बाद में तोड कर मशीन से रुपये निकाल लिये।

महत्वपूर्ण भूमिका,थाना माधवनगर पुलिस

की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक संजय दुबे के कुशल नेतृत्व में उनि,सिध्दार्थ राय, उनि० योगेश मिश्रा,उनि नवीन नामदेव, उनि महेंद्र जायसवाल, उनि दीपू कुशवाह,उनि रुपेंद्र सिह राजपूत, सायबर सैल आर० अमित, चंदन, सत्येंद्र, शुभम, अजय, सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम  देवराज, पुष्पेंद्र यादव,थाना माधवनगर सउनि अंजनी मिश्रा,अविनाश मिश्रा,अनूप सिंह,संजय सिह,सुभाष,आर लोकेन्द्र सिंह,उमाकांत तिवारी एवं धाना कुठला,रामेश्वर सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन जिलो के शातिर एटीएम मशीन चोर गिरफ्तार



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post