यातायात थाना प्रभारी द्वारा सीपीआर,बीएल,एस का झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया

 यातायात थाना प्रभारी द्वारा सीपीआर,बीएल,एस का  झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर    प्रशिक्षण आयोजित किया गया

यातायात थाना प्रभारी द्वारा सीपीआर,बीएल,एस का  झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर    प्रशिक्षण आयोजित किया गया

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के  अतंर्गत आने वाले ब्लैक स्पॉट्स पर वहां आसपास रहने वाले लोगों तथा दुकानदारों को CPR/BLS (Cardiopulmonary Resuscitation/Basic Life Support) का प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक  एवं,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर CPR/BLS प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता ओम शांति अस्पताल नई बस्ती कटनी द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं थाना माधवनगर स्टाफ,चौकी प्रभारी झिंझरी राजेंद्र दुबे एवं चौकी स्टाफ, प्लाटून कमांडर विजयांश चौधरी एवं SDERF की टीम साथ ही यातायात का स्टाफ एवं स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में 50-60 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया । थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया शेष ब्लैक स्पॉटों में भी  शीघ्र प्रशिक्षण कराया जाएगा।

यातायात थाना प्रभारी द्वारा सीपीआर,बीएल,एस का  झिंझरी नाका ब्लैक स्पॉट पर    प्रशिक्षण आयोजित किया गया


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post