कटनी,डीपीएस स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 26.11.2025 से 10.12.2025 तक विशेष अभियान संचालित कर बिना हेलमेट,बिना फिटनेस,बिना HSRP नंबर प्लेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं कार्यवाही के साथ साथ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में डीपीएस स्कूल कटनी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, राह- वीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी गई साथ ही यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 21900 रुपए जुर्माना किया गया

