ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,लैपटॉप रुपए सहित कीमती सामान से भरा बैग लेकर पहुंचा रंगनाथ नगर थाने
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। वर्तमान परिवेश में ईमानदार व्यक्ति कम ही मिलते हैं,लेकिन जब मिलते हैं तो दिल जीत लेते हैं। कुछ ऐसा ही एक वाकया गत रात्रि रंगनाथ नगर थाने में देखने को मिला। हुआ यूं की एक ऑटो चालक रीठी से सवारी छोड़कर जब कटनी भट्टमोहल्ला स्थित अपने घर वापस पहुंचा तो ऑटो में एक काले रंग का बैग देखकर वह हैरान रह गया। बैग को देखते ही वह समझ गया कि बैग किसका है। तत्काल बैग लेकर वह रंगनाथ नगर थाने पहुंच गया और वहां पर उसने सारी बात बताते हुए बैग को रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह के हवाले कर दिया।
पूरी घटना जानने के बाद रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने तत्काल रीठी में मौजूद बैग मालिक से किसी तरह संपर्क किया और उन्हें थाने बुलवाया, तब तक रात के 11 बज चुके थे। बैग का असली मालिक जब वहां पहुंचा और बैग को सुरक्षित देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी सिंह ने बताया की रीठी निवासी 26 वर्षीय आकाश निगम पिता राकेश निगम मंगलवार की शाम साउथ रेलवे स्टेशन पर उतरा था। इसके बाद उसने गांव जाने के लिए स्टेशन से ही ऑटो बुक किया। रीठी में आकाश को पहुंचाने के बाद जब ऑटो चालक 20 वर्षीय अंकित वासनिक पिता पुरुषोत्तम वासनिक अपने घर भट्टा मोहल्ला पहुंचा तो ऑटो खड़ा करते समय उसकी नजर ऑटो में रखे काले रंग के बैग पर पड़ी। बैक को देखते ही वह पूरा मामला समझ गया और तत्काल बैग को लेकर थाने पहुंच गया। रंगनाथ नगर पुलिस ने ऑटो चालक से ही बैग मलिक को बैग वापस दिलवाया और सभी के सामने आकाश ने बैग को खोलकर पूरा सामान चेक किया। बैग में रखा लैपटॉप,मोबाइल, पर्स, नगद रुपए एवं अन्य सभी सामान सुरक्षित था। आकाश ने बैग सुरक्षित मिल जाने के बाद पुलिस और ऑटो चालक अंकित का आभार व्यक्त किया।

