"श्री संत नगर आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा,501 कन्याओं के चरण पूजन से प्रारंभहुआ माता का भण्डारा"

 "श्री संत नगर आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा,501 कन्याओं के चरण पूजन से प्रारंभहुआ माता का भण्डारा"

"श्री संत नगर आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा,501 कन्याओं के चरण पूजन से प्रारंभहुआ माता का भण्डारा"

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।माता रानी का प्रसाद पाने को टूट पड़ा पूरा करनी शहर एवं आसपास के क्षेत्रीय हजारों जनता ने किया प्रसाद ग्रहण।श्री संतनगर आदि ‌शक्ति दुर्गा उत्सव समिति दिवेश किराना स्टोर पेठा गली संतनगर कटनी के तत्वाधान में प्रदिन चले माँ के पूजन के पश्चात दशवे दिन कन्या पूजन तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया,गया था जिसमें श्रे कटनी शहर एवं आसपास की जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भण्डारे का शु‌भारंभ श्रीमती मधु साहू (संचालिका - दिवेश किराना स्टोर,के द्वारा 501 कुंवारी कन्याओं का पूजन करके किया।अध्यक्ष ,शुभम साहू, उपाध्यक्ष - राहुल साहू सचिव- विषिन वर्मन, कोषाध्यक्ष- निखिल रोहरा व समस्त सहयोगी गण ।माता रानी की सेवा करने असीम सुख की प्राप्ती पती,होती है।

शुभम साहू (अध्यक्ष)

सिर्फ9, दिन माँ की पूजा करके ना बैठे सदैव तारी जाति का हमेशा सम्मान करें नारी नीच ना जानिए नारी रतन सामान नारी से नर,होत है ध्रुव प्रह्लाद समान

राहुल साहू (उपाध्यक्ष 

एवं अन्य समाजसेवियों की उपस्थिति रही

श्री संत नगर आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा,501 कन्याओं के चरण पूजन से प्रारंभहुआ माता का भण्डारा





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post