चौकी निवार पुलिस द्वारा24 घन्टे के अन्दर अपह्ता की दस्तयाबी कर परिजनो के सुपूर्द किया गया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा अपरेशन मुस्कान के तहतदस्तयाबी को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा के अपरेशन मुस्कान के परिपालन मे 24 घन्टे के अन्दर अपह्ता की दस्तयाबी की गई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मामले का संक्षिप्त बिवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 08/10/25 को रात 21/30 बजे प्रार्थी बृजनंदन पटेल चौकी उपस्थित होकर जवानी रिपोर्ट लेख करवाया था कि साम 5/40 बजे भतीजी उम्र,17साल 11 माह की घर से बिना बताऐ कही चली गई है कि रिपोर्ट पर गुम इन्सान क्र,121/25 एवं अपराध क3,852/25 धारा 137(2) बी,एन,एस,का कायम कर बिवेचना मे लिया गया वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशानुसार रिपोर्ट बाद अपह्ता की तलाश पता साजी की गई जो आज दिनाँक 09/10/25 को अपह्ता की दस्तयाबी कर अपह्ता को परिजनो के सुपूर्द किया गया । पूछताछ पर अपह्ता व्दारा बताया गया कि माता पिता से जबलपुर लालमटी चन्द्रकला बुआ के यहाँ जाने हेतू बोला जा रहा था तो मना किया गया था तो घर मे किसी को बिना बताऐ जबलपुर बुआ के यहाँ जबलपुर लालमटी जाने निकली थी पिपरौध से साधन न मिलने से बडे पिता को फोन कर बुलवाकर वापस घर आगई हूँ पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका चौकी प्रभारी सउनि अंजनी मिश्रा ,सउनि कमलेश्वर शुक्ला, कुमार,गौरव, सेन,आर.अरविन्दकुशवाहा,वकील यादव की विशेष भूमिका रही

