ग्राम पंचायत बिचुआ स्थित वीरभद्र धाम समिति के द्वारा क्षेत्र वासियों से देवी जागरण एवं भंडारा प्रसाद ग्रहण करने की अपील
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। प्रतिवर्ष अनुसार नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम बिछुआ में बड़े धूमधाम से महा आरती एवं पूजन से शुरुआत कर,भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाता है उसके उपरांत देवी जागरण एवं संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन कार्यक्रम संपन्न किया जाता है जिस कार्यक्रम में क्षेत्र के,सभी नागरिक उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त,करते हैं।शारदेय नवरात्री के शुभ अवसर पर,मातारानी,के जागरण मे आप सभी सपरिवार पधार कर मातारानी" का आशिर्वाद प्राप्तकरेदिनांक:30/09/2025वार,मंगलवार,समय:भगवान वीरभद्र महाराज की रात्रि 07,30 बजे से महा आरती बाद कन्या भोज। विशाल भंडारा,08,30, माई का जगराता (जागरण बीरभद्र महाराज मंदिर बजार प्रांगण ग्राम बिचुआ खिरवा।
आमंत्रित कलाकार:
जबलपुर के सुप्रसिद्ध गायक, एंव उनकी टीम के द्धारा,जागरण के पूर्व प्रसाद,कन्या भोज एवं भंडारा )की व्यवस्था रखी गई है
निवेदक,वीरभद्र धाम समिति माता भक्त

