सर्मशियल पंप चोरी के आरोपी को निवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल आरोपी के कब्जे से 02 सर्मिशयल पंप कुल कीमती 40,000 हजार रू.की बरामदगी

 सर्मशियल पंप चोरी के आरोपी को निवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल आरोपी के कब्जे से 02 सर्मिशयल पंप  कुल कीमती 40,000 हजार रू.की बरामदगी

सर्मशियल पंप चोरी के आरोपी को निवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल आरोपी के कब्जे से 02 सर्मिशयल पंप  कुल कीमती 40,000 हजार रू.की बरामदगी

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक,अभिनय विश्वकर्मा व्दारा क्षेत्र मे बड रही चोरियो का खुलासा करने एवं चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर,संजय दुबे  के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार नेहा मोर्या द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत सर्मशियल पंप चोरी करने वाले  आरोपी का किया खुलासा,   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी  सन्तोष कुमार यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम देवरीसानी थाना माधवनगर जिला कटनी तथा प्रार्थी राममिलन पिता भिम्मा बर्मन उम्र 56 साल निवासी ग्राम देवरीसानी थाना माधवनगर जिला कटनी के द्वारा दिनांक 25/09/25 को चौकी निवार थाना माधवनगर उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराये कि ग्राम देवरीसानी बधवाहार खेत से प्रार्थीगण की सर्मशियल पंप दिनांक 24/09/25 की दरमियानी रात्री मे गाँव के रामसुजान बर्मन निवासी ग्राम देवरीसानी पर चोरी करने का संदेह व्यक्त करने कि रिपोर्ट पर थाना माधवनगर के अप. क्र. 823/25 धारा 303(2) बी. एन.एस. तथा अप. क्र. 824/25 धारा 303(2) बी. एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था  दौरान विवेचना के संदेही की पता तलाश की गई जो आरोपी रामसुजान उर्फ लल्लु बर्मन पिता जगदीश प्रसाद बर्मन उम्र 40 साल निवासी ग्राम देवरी सानी थाना माधवनगर को दस्तयाब कर आरोपी के कब्जे से 02 सर्मिशयल पंप  कुल कीमती 40,000 हजार रू.की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय कटनी के समक्ष पेश किया गया । 

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका

 चौकी प्रभारी उनि नेहा मौर्य,सउनि रमाकान्त दुबे,सउनि कमलेश्वर शुक्ला, मनीष कुमार,देवेश कुमार,गौरव सेन,अरविन्द कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।

सर्मशियल पंप चोरी के आरोपी को निवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल आरोपी के कब्जे से 02 सर्मिशयल पंप  कुल कीमती 40,000 हजार रू.की बरामदगी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post