एमपी की 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटियों को यूजीसी ने डिफॉल्टर घोषित किया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।भोपाल, 28 सितंबर 2025: मध्यप्रदेश की 10 निजी विश्वविद्यालयों को भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई देशभर में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें कुल 54 यूनिवर्सिटियों पर कार्रवाई हुई, जिसमें मध्यप्रदेश की इन संस्थानों की भी संख्या शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन विश्वविद्यालयों ने अपनी आवश्यक जानकारियों, जैसे कोर्स, फैकल्टी, एडमिशन प्रक्रिया, फीस संरचना और अन्य विवरण, को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड तक नहीं किए थे।डिफॉल्टर घोषित की गई मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटियों में अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी (भोपाल), अर्यावर्त यूनिवर्सिटी (सिहोर), डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी (शिवपुरी), ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी (सागर), जे.एन.सी.टी. प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (भोपाल), एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी (इंदौर), महाकौशल यूनिवर्सिटी (जबलपुर), महर्षि मंहेश योगी वेदिक विश्वविद्यालय (जबलपुर), मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (सिहोर) और शुभम यूनिवर्सिटी (भोपाल) शामिल हैं।यूजीसी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों को अपनी जानकारी सार्वजनिक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। नियमों का पालन न करने पर इन संस्थानों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। साथ ही, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट और मान्यता की जानकारी जरूर जांच लें।

