राममनोहर लोहिया वार्ड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, आत्मनिर्भर भारत की शपथ
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी. 28 सितंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेंद्र खंपरिया द्वारा वार्ड नंबर 5, राममनोहर लोहिया वार्ड में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने उपस्थित लोगों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी सामान खरीदने और बेचने की शपथ दिलाई।शिविर में सेवा पखवाड़ा के संयोजक श्री मृदुल द्विवेदी, श्री विजय गुप्ता, श्री सत्यनारायण अग्रहरि, श्री राजेंद्र सोधिया, श्री ओमप्रकाश ओमी अहिरवार, श्री भागीरथ प्रजापति, श्री सचिन तिवारी, श्री विजय ठाकुर सहित कई वार्डवासी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने स्वास्थ्य जागरूकता और स्वदेशी अपनाने के संदेश को बढ़ावा दिया।

