यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की वैधानिक कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध रात्रि 22:00 बजे से 24:00 बजे तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है एवं उक्त विशेष अभियान के तहत कार चालक देवेंद्र कुमार पिता सतीश पटेल निवासी दद्दा धाम , मोटर साइकल क्रमांक MP-21-MJ-9675 चालक सुरेंद्र पिता वृंदावन पटेल निवासी गैतरा एवं मोटर साइकल क्रमांक MP-21-MG-6115 चालक सुनील कुमार पिता सेवा लाल केवट निवासी अमीरगंज के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर थाना यातायात में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया गया था । प्रकरण निकल हेतु उक्त प्रकरणों को दिनांक 08.07.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा क्रमशः कार चालक एवं मोटर साइकल वाहन चालकों के विरुद्ध 10,000-10,000 ( दस-दस हजार रुपए) कुल 30,000 (तीस हजार रुपए) के अर्थ दण्ड से दंडित कर संबंधित वाहन मालिक को वाहन सुपुर्दनामे में दिए जाने हेतु आदेशित किया गया माननीय न्यायालय के आदेश संबंधित वाहन चालक को वाहन सुपुर्द किया गए ।