नाबालिक लड़की को हरियाणा राज्य के मानेसर से थाना बाकल पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया

 नाबालिक लड़की को हरियाणा राज्य के मानेसर से थाना बाकल पुलिस ने  सकुशल दस्तयाब किया

नाबालिक लड़की को हरियाणा राज्य के मानेसर से थाना बाकल पुलिस ने  सकुशल दस्तयाब किया

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथाअनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे

ऑपरेशन मुस्कान

की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाकल पुलिस ने सूचनाकर्ता पिता सुग्रीव पिता निरपत कुम्हार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम छुरिया थाना बाकल की रिपोर्ट पर  थाना बाकल पुलिस ने थाने में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 137(2)bns का अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता की तलाश हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से विवेचना शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने आज दिनांक 07/07/25 को

 अपहृता को मानेसर राज्य हरियाणा

से दस्तयाब किया जिसने बताया कि पैसे की तंगी  को लेकर मां बाप बाहर नौकरी करने से मना करते थे मां बाप की गरीब हालत देखकर उनका हाथ बटाने के लिए घर से बिना बताए काम करने चली गई जहां पूर्व में भी स्थानीय लोगों के साथ हरियाणा में काम करने के लिए साथ में गई हुई थी । जिनकी काउंसिलिंग की जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है जिससे अपहर्ता के परिवार में खुशी का महौल है ।सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन चौधरी आरक्षक सूरलाल उईके भूमिका रही ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post