जनप्रतिनिधि की बेरुखी से जनता परेशान, जलभराव की समस्या बरकरारपत्रकारों ने उठाया मुद्दा स्थानीय पार्षद का कथन जितना चाहे छाप लो कुछ नहीं होगा

जनप्रतिनिधि की बेरुखी से जनता परेशान, जलभराव की समस्या बरकरारपत्रकारों ने उठाया मुद्दा स्थानीय पार्षद का कथन जितना चाहे छाप लो कुछ नहीं होगा


जनप्रतिनिधि की बेरुखी से जनता परेशान, जलभराव की समस्या बरकरारपत्रकारों ने उठाया मुद्दा स्थानीय पार्षद का कथन जितना चाहे छाप लो कुछ नहीं होगा

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुनती है ताकि संकट के समय वे उनके साथ खड़े हों, लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने लगें, तो जनता के सामने निराशा के सिवा कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक मामला सूर्या होटल के पीछे, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4, गली नंबर 6, टावर के पास, गली नंबर 12 और 13 में देखने को मिला, जहां लगातार बारिश के कारण घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इस जलभराव ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। आवागमन में भारी परेशानी के साथ-साथ बच्चों को स्कूल जाने और बुजुर्गों को घर से निकलने में भी कठिनाई हो रही है।स्थानीय लोगों ने इस समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद बल्ली सोनी से की, लेकिन उनका जवाब निराशाजनक था। उन्होंने दो टूक कहा, "इस मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता। आप चाहें तो महापौर या निगम आयुक्त से शिकायत कर लें।" इतना ही नहीं, जब इस मुद्दे को पत्रकारों ने उठाया, तो पार्षद का रवैया और भी लापरवाही भरा था। उन्होंने कहा, "जितना चाहो छाप लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।" स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिवाजी नगर की मुख्य सड़क पहले ही जर्जर हो चुकी है। उखड़ी सड़कों और जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल हो रही है, और रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। गुस्साए निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की होगी।निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी हो, ताकि उनकी परेशानियां कम हो सकें। अब देखना यह है कि जिम्मेदार लोग इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेते हैं, या जनता की आवाज फिर अनसुनी रह जाएगी।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post