अतिवर्षा के दौरान दो स्थलों में जलभराव की प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेकर महापौर नें किया मौका स्थल का निरीक्षण स्वास्थ विभाग को निर्देशित कर करवाई गई सुगम जल निकासी की व्यवस्था
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। 11 जुलाई) - शुक्रवार को अचानक निरंतर हो रही तेज बारिश को दृष्टिगत रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित साईं मंदिर के बाजू एवं माधवनगर स्थित समदड़िया कॉलोनी के नालों के अवरोधों के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या का बरसते पानी में जायजा लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सुगम वर्षाजल निकासी की व्यवस्था मुहैया कराई गई।निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष सिब्बू साहू,बीना बैनर्जी,सीमा श्रीवास्तव, ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, कमलेश चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बाल गंगाधर तिलक वार्ड साईं मंदिर के बाजू स्थित गली नं 7 में अंबे किराना एवं पतंजलि स्टोर तथा साईं राम किराना स्टोर्स के आगे सार्वजनिक मार्ग में जलभराव की प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के नाली में उतन्न अवरोधों के कारण जलभराव की स्थित निर्मित होना पाये जाने पर सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को त्वरित जल निकासी की व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए । महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल जे.सी.बी मशीन के माध्यम से मार्ग के किनारे कच्ची नालियों का गहरीकरण एवं वर्षा जल निकासी के अवरोधों को दूर करते हुए सुगम जल निकासी की सुविधा मुहैया कराई गई। इसी तरह माधवनगर स्थित समदड़िया कॉलोनी में जलभराव की समस्या की जानकारी प्राप्त होते ही महापौर श्रीमती सूरी द्वारा स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद के दौरान बताया गया कि अतिवर्षा के दौरान कचरा एवं झाड़ियों के का कचरा नालों मे फंसने से जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। जिस पर महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुनः नालों के जाम एवं अवरोधों की सफाई कराकर सुगम जल निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सुलभ अग्रवाल, आर्यन बिचपुरिया, शशांक खरे, विपिन सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, चन्द्र प्रसाद तिवारी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी