भारी वर्षा के कारण कुम्हार मोहल्ला वंशकार बस्ती विश्राम बाबा वार्ड में अनेक घरों में भरा पानी मोहल्ले वासियों को हुई अनेक प्रकार की क्षति
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।अनवरत वर्षा के कारण पुनः वंशकार बस्ती कुम्हार मोहल्ला, विश्राम बाबा वार्ड में अनेक घरों में पानी भर गया है मोहल्ले,के,निवासी,राधिका,वंशकार,दिनेशवंशकार,साहिल,करौंदा वंशकार,राजू वंशकार,राजू ठाकुर,प्रकाश विश्वकर्मा व अन्य लोगों ने इस संबंध में पार्षद मिथलेश जैन से शिकायत की और समस्या से अवगत कराया।इस पर मिथलेश जैन ने तत्काल नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर समेत अनुविभागीय अधिकारी को भी फोन करके समस्या का निदान करने का निवेदन किया, कलेक्टर कटनी को भी मैसेज भेज कर अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि अनेकों व्यक्तियों द्वारा दीवाल खड़ी कर लिए जाने के कारण प्राकृतिक रूप से बहने वाले वर्षा के पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया है और वह लोगों के घरों में भरकर जान माल की क्षति पहुंचा रहा है। नगर निगम को निरंतर शिकायतें करने और अवगत कराने के बावजूद नगर निगम द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण लोगों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।मिथिलेश जैन ने निगम प्रशासन को चेतावनी दी है यदि अतिशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पूरे मोहल्ले को लेकर वह नगर निगम पर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी