मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा,प्रसारण नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में संपन्न
राज्य स्कातरीय र्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत आवासों का गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण महापौर, निगमाध्यक्ष एवं हितग्राहियों की मौजूगदी में वर्चुअली देखा व सुना गया मुख्यमंत्री डॉ यादव का संबोधन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी,11 जुलाई-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहरी विकास के क्षेत्र से जुड़े अग्रणी उद्यमियों, विषय विशेषज्ञों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को इन्दौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अन्तर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम कटनी के मेयर इन काउंसिल कक्ष में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक की गरिमामई उपस्थिति तथा हितग्राही एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में वर्चुअली कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सुभाष साहू शिब्बू, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव सहित उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, अनिल जायसवाल सहायक यंत्री एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, आदेश जैन, अश्विनी पाण्डेय,जे.पी सिंह बघेल, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा की उपस्थिति रही। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निरंतर गरीबों के कल्याण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित जनहितकारी योजनाओं से हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए उनके स्वयं की पक्की छत का सपना साकार होने की बधाई दी तथा सभी को मिलकर एक अच्छी कॉलोनी विकसित करने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने का आग्रह किया गया। नगर पालिक निगम कटनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के द्वितीय चरण के 209 हितग्राहियों के खाते में 2.50-2.50 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण के पूर्ण आवासों के 208 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी