कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर बीएलओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर बीएलओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर बीएलओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी (10 जुलाई) - कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर बूथ लेवल आफिसर्स के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को विधानसभावार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।विधानसभा स्तर पर 50-50 बीएलओं एवं बीएलओ सुपरवाईजर की पाली बनाकर यह प्रशिक्षण नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाली विधानसभा के प्रशिक्षण केन्‍द्रों का  निरीक्षण कर रहे हैं।

जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार मुडवारा विधानसभा के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय कटनी में सोमवार 14 जुलाई को 100, मंगलवार 15 जुलाई को 100 एवं बुधवार 16 जुलाई को 91 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विदित हो कि अब तक विधानसभा बड़वारा, विजयराघवगढ़ एवं बहोरीबंद के कुल 877 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बड़वारा में बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते और एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर की विशेष मौजूदगी रही।निरीक्षण हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी।विधानसभा बड़वारा में निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा एवं तहसीलदार ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ में निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़, तहसीलदार विजयराघवगढ़ एवं बरही की ड्यूटी लगाई गई हैं।जबकि विधानसभा मुडवारा में प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मुडवारा, तहसीलदार कटनी नगर एवं तहसीलदार ग्रामीण की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा विधानसभा बहोरीबंद में अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद, तहसीलदार बहोरीबंद एवं रीठी की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर बीएलओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post