NSUI ने परीक्षा परिणामों में भारी गड़बड़ी को लेकर सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

मध्य प्रदेश समाचारअनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के पीजी पाठ्यक्रमों – M.Sc. (रसायन, वनस्पति, प्राणी विज्ञान), M.A. (हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र) एवं M.Com (प्रथम सेमेस्टर) के परीक्षा परिणामों में भारी असंतोष और अनियमितता को लेकर एनएसयूआई (NSUI) जिला इकाई ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।छात्रों ने आरोप लगाया कि 100 में से लगभग 75 छात्र/छात्राएं ATKT या Withheld का शिकार हुए हैं, जिससे विद्यार्थियों में गहरा आक्रोश और निराशा व्याप्त है। NSUI प्रदेश सचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि न तो विश्वविद्यालय प्रशासन और न ही महाविद्यालय स्तर पर इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु कोई स्पष्ट उत्तर या कार्रवाई की जा रही है।ज्ञापन में यह मांगें प्रमुख रूप से रखी गईं 1. सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच (Rechecking) कराई जाए,2. जांच समिति बनाकर यह पता लगाया जाए कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र असफल क्यों हुए – शिक्षण, मूल्यांकन या परीक्षा प्रणाली में कहां त्रुटि है,3. प्राचार्य को हटाया जाए, जो विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने एवं हल करने में असफल रहे हैं,4. महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर पढ़ाई पर निगरानी रखी जाए।सचिन पटेल ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस जवाब और कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन, प्रदर्शन और धरना देने को मजबूर होंगे।प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ,प्रियांशी शर्मा, संजना, आंचल मिश्रा, अनामिका गुप्ता, संध्या शर्मा, प्रिया केवट, अंकिता सिंह, अर्पिता सिंह, किरन देवी, माधुरी सिंह, आदित्य राठौर, लालजी पटेल, हीरामणि परस्ते, रोशन कहार एवं विवेक यादव।
ब्यूरो,रिपोर्टर निर्भय शर्मा