बरही नगर में संचालित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

 

बरही नगर में संचालित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

बरही नगर में संचालित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बरही नगर में संचालित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 198 वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं महात्मा ज्योतिबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के चेयरपर्सन आर एस जायसवाल ने बताया कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत नारी शिक्षा के प्रणेता सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 198 वर्ष पहले महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था उस समय पर देश में खासकर महिलाओं की शिक्षा पर बहुत असमानता थी उन्होंने अपनी जीवन संगिनी माता सावित्रीबाई फुले को पढ़ा लिखा कर भारत की पहली महिला शिक्षक बनाया उनके प्रयास से समाज में चेतन आई और आज जो हम आप सब देख पा रहे हैं कर पा रहे हैं वह सब महात्मा ज्योतिबा फुले जी तपस्या का परिणाम है इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती सुलक्षणा जायसवाल, डायरेक्टर पूर्णिमा मैम,श्रीमती श्रीमती शिल्पा मैम वाइस प्रिंसिपल, श्रीमती उषा मैम पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एसपी सर सीनियर शिक्षक, श्रीमती वर्षा मैम, श्रीमती सविता मैम प्री प्राइमरी, प्रभारी यम यल सर डी आर सर आकाश सर शिव सर सरिता मैम, सुहानी मैम,रोशनी मैम पुष्पा मैm सहर मैम अनामिका मैम सुमन मैम , सुषमा आंटी की उपस्थिति रही

बरही नगर में संचालित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post