पार्षद मिथिलेश जैन द्वारा, टैक्स जमा कर, बने,प्रथम करदाता

 पार्षद मिथिलेश जैन द्वारा, टैक्स जमा कर, बने,प्रथम करदाता

पार्षद मिथिलेश जैन द्वारा, टैक्स जमा कर, बने,प्रथम करदाता

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।नगर निगम का नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 25 से प्रारंभ हो चुका है। इस वित्तीय वर्ष 2025- 26 के संबंध मे नगर निगम के रघुनाथगंज वार्ड से पार्षद  मिथलेश जैन,एडवोकेट एवं विश्राम बाबा वार्ड से पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन ने अपनी संपत्तियों के संबंध मैं सबसे पहले अपना टैक्स जमा करके,टैक्स जमा करने वाले प्रथम करदाता बन गए हैं । इस अवसर पर पार्षद द्वय  ने जनता से भी अपील की है कि अपना टैक्स समय पर नगरनिगम में जमा करे।टैक्स जमा करने की रसीद राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक ने प्रदान की।इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मनोज गुप्ता, श्री रमेश सोनी,श्री पंकज गौतम, श्री मनोज गर्ग,श्री रोहित द्विवेदी,मुकेश शुक्ला,सनिश रजक आदि उपस्थित थे।

पार्षद मिथिलेश जैन द्वारा, टैक्स जमा कर, बने,प्रथम करदाता

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post