कुठला पुलिस द्वारा,महज 48 घण्टे में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा बाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में

 कुठला पुलिस द्वारा,महज 48 घण्टे में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा बाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में

कुठला पुलिस द्वारा,महज 48 घण्टे में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा बाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिसअधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस को सफलता हाथ लगी है कुठला पुलिस द्वारा 72 घण्टो में ही अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा किया है।दिनांक 09/04/2025 के सुबह वेलवेदर स्कूल के पास बबलू पाल के खेत के बाजू से रोड के किनारे पुरैनी में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त होने पर कुठला पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ पर मृत व्यक्ति सिनोद कोल उर्फ लल्लू निवासी पुरैनी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारकर गम्भीर चोट पहुंचाकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके पश्चात कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के द्वारा अपनी टीम के साथ संदहियों से पूछताछ की जो पूछताछ के दौरान संदेही अपचारी बालक ने बताया कि इसके घर के पास ही मृतक सिनोद कोल उर्फ लल्लू पहलवान का घर है जिसकी लड़की से पिछले लगभग तीन साल से गर्ल फ्रेंड है करीब तीन माहिने पहले मृतक ने अपनी लड़की के साथ इसे देख लिया था और इसके साथ मारपीट की थी और उसके बाद से ही मृतक अपनी लड़की को डाँटता फटकारता और मिलने से रोकता था तब मृतक की पुत्री ने सारी बात अपचारी बालक को बताई। दिनांक 08/04/2025 को खैर माता जवारा जुलूस के दौरान मृतक की पुत्री अपचारी बालक से मिली जिसके बाद अपचारी बालक लल्लू को जवारा जुलूस से दारू पिलाने के 


बहाने ओमप्रकास साहू की प्लांटिग (वेल वेदर स्कूल के पास) ले गया जहाँ पर मृतक लल्लू को दारू न मिलने पर गाली गलौच कर लपटा लपटाई करने लगा और ये दोनो एक दूसरे को मारने लगे जिनके मध्य संघर्ष हुआ जिसमें मृतक लल्लू कोल द्वारा अपचारी बालक के दाहिने हाथ की कलाई एवं अंगुली में दाँत से काँट दिया तब बाल अपचारी ने मृतक को पत्थरों से बार बार सिर व चेहरे में मारकर उसका चेहरा कुचल कर हत्या कर दिया और अपने घर भाग गया। जिसके बाद अपचारी बालक ने कपड़े, शरीर पर लगे खून, धूल मिट्टी और चोटो को पानी से साफ किया एवं शर्ट पेंट जिसमें खून के धब्बे छींटे मिट्टी लग गई थी उन्हे भी धोकर साफ कर दिया जींस घर में ही टांग दिया एवं शर्ट को राजकुमार कोल के खेत में फेंककर वहाँ से चला गया और बाद में अपचारी बालक द्वारा घर में रखे हुए जींस पैंट एवं खेत में फेंकी गई शर्ट को उठाकर डी०ए०व्ही० स्कूल के पास खेत में सूखा कचरा पत्ते इकहट्टे कर जींस और शर्ट को जलाने लगा जो गीले होने से नही जले तब कपड़ों को एक गड्डे में डालकर छिपा दिया। जिसे अपचारी की निशादेही पर पुलिस ने जप्त कर लिया है अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यहाँ आपको बता दे कि घटनास्थल वेल वेदर स्कूल के पास सुनसान क्षेत्र होने व आसपास के CCTV कैमरों से कोई सुराग न मिलने तथा मृतक द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग न करने के कारण यह अंधा हत्याकाण्ड पुलिस के लिए। चुनौती था जो पुलिस ने बड़ी ही सूझ बूझ से 48 घण्टे के अन्दर सुलझा लिया हैं। विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, के के सिंह, सौरभसोनी, मेघा मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, श्याम नारायण सिंह, रवि शुक्ला, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, सुनील पाण्डेय,राहुल मिश्रा,राहुल सिंह,भगवत चौधरी,सविता तिवारी आरक्षक सतेन्द्र सिंह, बालकृष्ण तिवारी,हर्षुल मिश्रा, अजय पाठक,दुर्गेश सिंह,विजय प्रजापति,शिशिर पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को नगदराशि से पुरुस्कृत किया जावेगा।

कुठला पुलिस द्वारा,महज 48 घण्टे में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा बाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post