झिंझरी पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे महिलाओ से बैंक लोन जमा करने के नाम पर लाखों रूपये का गबन करने वाले दूसरे आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा को जबेरा ज़िला दमोह से किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा गरीबों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपीयो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी माधवनगर,अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में भारत फाईनेन्स बैंक के समूह मेम्बरो की महिलाओं से लोन की किस्तएवंप्रीपेमेन्ट( लिये गये लोन को नियत अवधि के पूर्व लोन क्लोज करना) ,अन्य सी एस पी ऐप के माध्यम से महिला सदस्यों से यह कहकर कि आपके नाम से बैंक से लोन हुआ है या नही ,चेक करने के नाम पर बायोमैट्रिक मशीन में अगूठा लगवाकर समूह की महिलाओं के बैंक खातों से पहले से प्राप्त लोन को निकाल लिया एवं महिलाओं से लोन की किस्त की राशि जिसे बैंक में जमा कराया जाना था उसे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये समपरिवर्तित करने वाले दूसरे आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा पिता कमलेश विश्वकर्मा 23 वर्ष निवासी कोड़ाकला जबेरा ज़िला दमोह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर पेश किया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि प्रियंका राजपूत सउनि शशिभूषण सिंह,पंकज त्रिपाठी, राजेश चौधऱी, प्रशांत विशकर्मा,आरक्षक सुरेश कोरी . जज कुमार ,अजय सिंह अजय साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी