स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट भीतरीगढ़ एवं पोडी थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत कक्ष क्रमांक आरएफ 278, 279 में वन भूमि पर बाहरी एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था।वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने में लॉ एंड ऑर्डर "की समस्या उत्पन्न होने की संभावना होने से वन परिक्षेत्र अधिकारी ढीमर खेड़ा द्वारा थाना स्लीमनाबाद पुलिस से सहयोग की माँग की गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दहिया द्वारा दिनांक 26/4/25 को वन विभाग की टीम के साथ सामंजस्य स्थापित कर अवैध रूप से अतिक्रमण की हुई वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने में वन विभाग का सहयोग करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस ,वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारी कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी