थाना प्रभारी बाकल द्वारा,नशा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु सिंहुडी के ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं अवैध शराब बेचने वालों व खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई

थाना प्रभारी बाकल द्वारा,नशा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु सिंहुडी के ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं अवैध शराब बेचने वालों व खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई
  
थाना प्रभारी बाकल द्वारा,नशा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु सिंहुडी के ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं अवैध शराब बेचने वालों व खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज कटनी।ग्राम पंचायत सिंहुडी में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, स्थानीय ग्रामीणों को अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम जनसुनवाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करना है।इस अवसर पर थाना प्रभारी  प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एक स्वर में अपने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया और शपथ ग्रहण की। 

इस शपथ में यह दृढ़ निश्चय व्यक्त किया गया कि वे स्वयं कभी नशा नहीं करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। साथ ही, वे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे और नशा करने वालों को इस बुराई से बाहर निकलने में हर संभव मदद करेंगे। सभी के सामूहिक प्रयासों से ग्राम पंचायत सिंहुडी जल्द ही एक नशा मुक्त आदर्श क्षेत्र के रूप में उभरेगा।ग्राम सिंहुडी अंतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके खिलाफ अपराध किया गया।सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, कार्य. उनि बीएल ठाकुर , सउनि विजेन्द्र तिवारी , सउनि बीएम चौधरी,  प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, , प्रआर 208 जोगेन्द्र तिवारी, प्रआर 316 नकुल पटेल , प्रआर 167 शिवसिंह, आर 345 सूरलाल उईके , आर. 279 राजभान पटेल , आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले, आर. 290 अंकित कन्नोजिया , आर.(चा) अमन पाण्डेय की विशेष भूमिका रही ।

थाना प्रभारी बाकल द्वारा,नशा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु सिंहुडी के ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं अवैध शराब बेचने वालों व खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post