थाना एनकेजे पुलिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

 थाना एनकेजे पुलिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

थाना एनकेजे पुलिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा फरार वारंटियो को,गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अति प्लिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय,ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई।दिनांक 08/02/2025 को थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु सतत् पेट्रोलिंग एवं अपराधियों पर नजर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला कटनी द्वारा कोबिंग गस्त दौरान अपराधियो के अंकुश लगाने एवं फरार वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे इसी तारतम्य मे कोबिंग गस्त दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि (1) रामेश्वर श्रीवास निवासी बडी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी (2) महेन्द्र पटेल निवासी बडी खिरहनी (3) फकीरा चौधरी निवासी गाताखेडा जो कि थाना एनकेजे के स्थायी वारंटी है। विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे हैं। आज दिनांक अपने घर आये हुये है जिस पर सूचना तस्दीक पर तत्वरीत कार्यवाही करते हुये उक्त तीनो वारंटियो को कोबिंग गस्त टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात किया गया है। वारंटियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका, थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन, प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया, प्र.आर. 63 गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. 06 प्रमोद ठाकुर, प्र.आर. 159 कोवू लाल पटेल, प्र.आर. 145 दिवाकर औझा, प्र.आर. 107 राजेश चौधरी, आर. 504 विजय राणा,

थाना एनकेजे पुलिस कोबिंग गस्त दौरान तीन स्थायी वारंटियो को किया गिरफ्तार

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post