थाना माधवनगर कटनी व्दारा काम्बिंग गश्त दौरान लंबे समय से फरार 14 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस महानिदेशक भोपाल व्दारा आदतन आपराधियों, गुण्डा बदमाश, फरार आरोपियों, स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के व्दारा गुण्डा बदमाशों,आदतन आपराधियो, वारंटियों पर चेकिंग कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। इसी तारतम्य में 08.02.25 व 09.02.22 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार, अति0 पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना पर अलग अलग टीम गठित कर काम्बिंग गश्त का दौरान 01 स्थायी एवं 13 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी वारंट आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय कटनी व्दारा लंबे समय तक पेशी पर उपस्थित नही होने एवं फरार होने से उपस्थित कराने हेतु जारी किया गया था जिससे प्रकरणों का त्वरित निराकरण की उम्मीद है।गिरफ्तार किये गये वारंटियो में शामिल, स्थायी वारंटीराजेश कुशवाहा उम्र- 40 वर्ष निवासी रबर फैक्ट्री रोड थाना कोतवाली कटनी,गिरफ्तार वारंटी,1. आशीष पंजवानी उम्र- 26 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना माधवनगर ,2. अभय उर्फ लंगी चौधरी उम्र- 24 वर्ष निवासी इन्द्रा ज्योति कालोनी थाना माधवनगर,3.धनीराम सेन उर्फ शेरा उम्र- 40 वर्ष निवासी संजय नगर थाना माधवनगर 4.मोहित प्रजापति उम्र- 20 वर्ष निवासी पी.डब्ल्यु.डी. कालोनी थाना माधवनगर,5.दीपक उर्फ दीपू बर्मन उम्र-27 वर्ष निवासी झिंझरी थाना माधवनगर ,6. सुनील लुनिया उम्र- 25 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी थाना माधवनगर 7. रामपाल लुनिया उम्र-29 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी थाना माधवनगर 8. जग्गो बाई लुनिया उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी थाना माधवन, थे,9. मीरा बाई लुनिया उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी थाना माधवनगर 10. उषा साहू उम्र- 55 वर्ष निवासी झिंझरी थाना माधवनगर 11. आदित्य साहू उम्र-19 वर्ष निवासी झिंझरी थाना माधवनगर ,12. उपासना साहू उम्र – 30 वर्ष निवासी झिंझरी थाना माधवनगर ,13. श्रेया साहू उम्र- 22 वर्ष निवासी झिंझरी थाना माधवनगरकार्यवाही में विशेष भूमिका थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि रूपेंद्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में, सउनि रामनरेश मिश्रा, शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, रवि मोहन, पंकज त्रिपाठी, आरक्षक सनोज दुबे, सुरेश कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी