कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

 कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के सक्रिय मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा दिनांक 08-09/02/25 की दरमियानी रात सम्पूर्ण जिले में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में 04 राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही करते हुए, थाना क्षेत्र में निवासरत्/छुपे स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटी को तामील कराने का प्रयास किया गया है। कांबिंग गश्त के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-19 स्थाई वारंटियों, 72-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।

कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 58 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गएजुआ अधिनियम,जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 09 प्रकरण कायम किये गये। धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 18 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही परिशांति कायम रखने हेतु 80 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही

कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

 परिशांति कायम रखने हेतु 19 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयीकटनी जिले में की जा रही कांबिग गस्त के द्वारा थाना क्षेत्रों के गुंडे, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराधों की रोकथाम सहित क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु कटनी पुलिस लगातार कार्य रही है एवं भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेगें, जिसमें गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।


कटनी पुलिस के विशेष काम्बिंग गश्त अभियान में 91 वारंटी गिरफ्तार,180 से अधिक की संख्या मे पुलिस बल द्वारा रात भर की गई कांबिग गस्त,89 गुण्डा/निगरानी बदमाश तथा जिला बदर को चेक किया।

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post