बिना परमिट दौड़ रही बस,पर बरही थाना प्रभारी ने की चालानी कार्यवाही,ठोका दस हजार रु का जुर्माना
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।बिना परमिट के दौड़ रही थी बस,पेट्रोलिंग के दौरान बरही थाना प्रभारी ने की चालानी कार्यवाही,ठोका दस हजार रु का जुर्माना कटनी! पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन मे बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने पेट्रोलिंग के दौरान बरही से कटनी रोड मे जा रही परमार सिंह की बस का कागजात चेक किया गया जहाँ बिना परमिट की दौड़ रही बस क्रमांक MP17P 1115 की चालानी कार्यवाही करते हुए 10हजार का जुर्माना लगाया गया एवं थाना प्रभारी द्वारा हिदायत दी गई।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी