अहिरवार समाज महापरिषद् जबलपुर द्वारा,समस्त रविदास समाज के अहिरवार, जाटव, कुरील, सतनामी एवं सभी स्वजातीय बंधुओं का,17वाँ अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय परिणय सम्मेलन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़।दिनांक : 09 मार्च 2025, दिन रविवार, समय सुबह 10 बजे से स्थान : मानस भवन, राइट टाउन स्टेडियम के बाजू से, जबलपुरका,र्यक्रम :- स्वागत समारोह सुबह 10 से 12 बजे, भोजन कार्यक्रम 2 बजे से 3 बजे तकयुवक/युवती परिचय सम्मेलन 12 बजे से 2 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तकसूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आप के स्नेह एवं सहयोग से विगत 16 वर्षों की भांति इस वर्ष भी अहिरवार समाज महापरिषद् जबलपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर घर परिणाय परिचय सम्मेलन मानस भवन, राइट टाउन स्टेडियम के बाजू से, जबलपुर में दिनांक 09 मार्च 2025 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जो माता-पिता, भाई-बहिन एवं अभिभावक भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में अपने विवाह योग्य बच्चों के संबंध में चिंतित रहते हैं, अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाते, हमारा आप से अनुरोध है कि आप इस आयोजन में शामिल होकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जाति, उपजातियों, अहिरवार, जाटव, कुरील, लड़िया, रैदास बैरवा, दोहो सूर्यवंशी कबीरपंथी एवं अन्य गोत्र, भाषा एवं क्षेत्रीयता कके बंधनों को तोड़ते हुए संत श्री रविदास जी को समस्त अनुयायियों को विशाल समाज को एक सूत्र में बाँधने की एक कड़ी में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के लिये योग्य वर वधु का चयन करें।आप से अनुरोध है कि सामाजिक दायित्व समझते हुए इस आयोजन की जानकारी समस्त स्वाजातीय बंधुओं एवं रिश्तेदारों को देकर सम्मेलन में उपस्थित होने का कष्ट करें।युवक-युवती की परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्य बातें-1. बायोडाटा साफ अक्षरों में भरें एवं मकान नंबर सहित संपूर्ण पता (संपर्क सूत्र सहित) लिखें, वर्तमान का रंगीन फोटो लगाकर 2 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से भेजें,2. युवक 21 वर्ष एवं युवती 18 वर्ष के लिये पत्रिका में प्रकाशन हेतु प्रति एक पंजीयन 400/- रु. शुल्क है,3. पंजीयन शुल्क एस. बी. आई, खाता क्र. 30138479049, IFSC CODE-SBIN0001398
एवं यूनियन बैंक खाता क्र. 597702010007516 IFSC CODE-UBIN0559776
में दिनांक 02/03/2025 तक जमा कर मूल काउंटर स्लिप बायोडाटा के साथ अनिवार्य रूप से सीधे डाक कोरियर द्वारा अथवा,ई-मेल-ahirwarsamajmahaparishad@gmail.com पर भेजें,4. दुसरे शहर के प्रत्याशी पत्रिका मंगवाने का कोरियर खर्च 100/-रु. अतिरिक्त अर्थात् बायोडाटा 400/- रु. सहित कुल 500/- रु. भेजें,5. सम्मेलन से संबंधित समस्त जानकारी अहिरवार समाज महापरिषद् कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।,बायोडाटा फार्म में,समस्त जानकारी, पूर्ण पता मकान नंबर, पिनकोड, मोबाइल नंबर सहित अनिवार्य रूप से देवें।डी. के. राव (अध्यक्ष), 117, संगम कालोनी, बल्देवबाग, जबलपुर मो. 9827571076 एच. डी. डोंगरे (प्रांतीय अध्यक्ष), 3418, आदर्श कॉलोनी, संस्कार मीडिया के पास, रांझी, जबलपुर, मो.7974491736 सम्पर्क सूत्र : 1. प्रधान कार्यालय 2. प्रांतीय कार्यालय
प्रांतीय अध्यक्ष एच. डी. डोंगरे 7974491736
अध्यक्ष डी. के. राव9,827571076
कोषाध्यवा,मुन्नालाल अहिरवार (टी.आई.) 9424308364
महासचिव रविकांत चौधरी 9424704808संजय अहिरवार 9407078055उपाध्यक्ष,जीवनलाल अहिरवार 9479638755डी. सी. चौधरी 9425863460नीलू श्री काशीराम चौधरी 9303003646,सचिव :अर्जुन अहिरवाल,वि,जय राज ठेकेदार,मुरली चौधरी, 7049284912उप कोषाध्यक्षःआ,र,डी,अहिरवाल942586285598272698076,260426742संयोजक - श्रीही थी. राही (आई.ए.एस.), सेठजीपीचंद अहिरवार-9229206107, कैलाशनाथ अहिरवार -9999880676संरक्षक- डॉ. कैलाश जाटव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अजा मोर्चा, म.प्र., डॉ. पी.एल. अहिरवार, आर.एल. अरिहा (सेवानिवृत्त जज), श्री वही. ए. कुरील, से. नि. आई.ए. एस. इंजी. देव दोनेरिया, डॉ. हीरालाल जाटव, जतिन राज (पूर्व पार्षद), सूरज कैरो (अध्यक्ष इंदौर), डॉ. जगनाथ खाण्डेगर (इंदौर), इंजी. महेशचंद (आगरा)। कानूनी सलाहकार- एड, कंधीलाल जाटव। मार्गदर्शक मदन मांजरे (महासचिव, इंदौर), हरीश वामने (उपाध्यक्ष इंदौर), कैलाश चन्द्र मोहने (कार्यकारी अध्यक्ष इन्दौर), बारेलाल अहिरवार (अध्यक्ष भोपाल), मंजू अहिरवार (अध्यक्ष विदिशा), सी. पी. अहिरवार (अध्यक्ष सागर)। सलाहकार मंडल मोतीलाल अहिरवार, एड. पवन रोहित, आनंद अहरवार, एम.एस, चौधरी, बी. पी. अहरवार, ललित अहिरवाल, डॉ. सी. एल. अहिरवार, शंकरलाल अहिरवार, आर. एस. अहिरवार, सिद्ध गोपाल अहिरवार, आर.सी. अहिरवाल, एब.एल. अहिरवार, श्यामलाल चौधरी, मनमोहन अहिरवार, डॉ. तुलाराम लड़िया, एड. किशन चौधरी, मिलन माधव चौधरी। जिला प्रभारी- नरसिंहपुर: रंजीत कुमार चौधरी मोः 9977323038, दमोह गंगाराम अहिरवार, मोः 9425068695, मण्डला: आर, के, चौधरी मो: 9425165260, सिवनी : बी.पी, बौधरी, मोः 8085947596, ग्वालियर डी.के, अहिरवार, मोः 9977913135, कटनी सूरज सिंह बौधरी, मोः 9826188685, सतना लक्ष्मण सिंह अहिरवार, मोः 9425810789, इंदीर राम प्रसाद टिटवाई, मीः 9329826965, सागर करन सिंह अहिरवार, पीः 8717817478, छतरपुर प्रकाश अहिरवार, यो: 9713900157, बालाघाट बसंत कुम्हरे, मोः 9406720118, पन्ना रवेन्द्र अहिरवार, मोः 9589581163, छिन्दवाड़ा देवी प्रसाद झड़ाने,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी