बरही पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 15 वारंट तामील किए गए एवं जिला बदर/ गुंडा बदमाश/ निगरानी बदमाशों को चेक किया गया

 बरही पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 15 वारंट  तामील किए गए एवं जिला बदर/ गुंडा बदमाश/ निगरानी बदमाशों को चेक किया गया

बरही पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 15 वारंट  तामील किए गए एवं जिला बदर/ गुंडा बदमाश/ निगरानी बदमाशों को चेक किया गया

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजनजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया एवम एसडीओपी विजयराघवगढ़,वीरेंद्र धुर्वे,के सक्रिय मार्गदर्शन में बरही पुलिस द्वारा दिनांक 08-09/02/25 की दरमियानी रात सम्पूर्ण जिले में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। उक्त अभियान  के दौरान  थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा थाने के बल के साथ कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में निवासरत्/छुपे 01 स्थायी वारंटी, एवं 14 गिरफ्तारी वारंट को तामील किया गया है। अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध  कुल 03 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई  परिशांति भंग करते पाये जाने पर  01 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया । मोटर व्हीकल एक्ट के कुल 18 चालान किए गए जिसमें ₹7000 समन शुल्क वसूला गया।थाना बरही क्षेत्र में की जा रही कांबिग गस्त के द्वारा थाना क्षेत्रों के गुंडे, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराधों की रोकथाम सहित क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु बरही पुलिस लगातार कार्य रही है एवं भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेगें, जिसमें गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।

बरही पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 15 वारंट  तामील किए गए एवं जिला बदर/ गुंडा बदमाश/ निगरानी बदमाशों को चेक किया गया

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post