थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के ठिकानों में दबिश देकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर 07 आरोपियों पर की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस द्वारा,एक दिन में 07 प्रकरणो में आबकारी एक्ट के तहत 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, 07 आरोपी गिरफ्तार।थाना माधवनगर, जिला कटनी में 08 फरवरी 2025 को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 07 प्रकरणों में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई और 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी माधवनगर रूपेन्द्र राजपूत ने किया,1गणेश प्यासी पिता देवी प्रसाद प्यासी उम्र 64 वर्ष निवासी नेपाली मोहल्ला, को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। उसे धारा 36सी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया2,आकाश वंशकार पिता रमेश वंशकार उम्र 22 वर्ष निवासी बंगला लाईन, के पास से 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 2000 रुपये) जब्त की गई3,कमलेश रावत पिता रामसहाय रावत उम्र 48 वर्ष निवासी पडरवाडा, के पास से 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 2000 रुपये) जब्त की गई,4,गणेश प्रसाद साहू पिता लिप्पूराम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर, के पास से 05 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 1000 रुपये) जब्त की गई,5 रामकिशोर बर्मन पिता श्यामलाल बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी धपई, के पास से 05 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 1000 रुपये) जब्त की गई,6,दिनेश कुमार पिता दशरथ बर्मन उम्र 36 साल निवासी पिपरौंध, के पास से 05 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 1000 रुपये) जब्त की गई।7. राजा रैदास पिता संतोष रैदास उम्र 26 साल निवासी ग्राम पडुआ, के पास से 05 लीटर महुआ की कच्ची शराब (मूल्य 1000 रुपये) जब्त की गई।आरोपियों को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।महत्वपूर्ण भूमिका में थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रुपेन्द्र राजपूत ,उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, दुर्गेश तिवारी, सउनि रमाकांत दुबे, शशिभूषण सिहं, कमलेश बैरागी, शोभनाथ शर्मा, नीलेन्द्र गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलालसूर्यवंशी