मेयर इन काउंसिल की बैठक में चहुंमुखी विकास एवं सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई विस्तृत चर्चा कार्यालयीन कार्यों के सुचारू संपादन हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर बनी सहमति जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य शीघ्र होगा पुनः प्रारंभ
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। नगर पालिक निगम कटनी में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। अधिक प्रस्ताव होने के कारण तीन दिवस तक चली इस बैठक में अधोसंरचना विकास, सुदृढ़ीकरण एवं नगर के सौंदर्यीकरण सहित जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया जाकर स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं नगर निगम कार्यों को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारियों संबंधी प्रस्तुत एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जाकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की जाकर पुष्टि की गई। बैठक के दौरान एम आई सी सदस्य सर्व श्री सुभाष शिब्बू साहू, डाॅ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, उमेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सुमन राजू माखीजा, बीना संजू बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन सहित प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर उपायुक्त शैलेष गुप्ता, यातायात प्रभारी राहुल पांडेय सहित शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।
सौर ऊर्जा वाले भवनों को संपत्ति कर में छूट का प्रस्ताव पुष्टि उपरांत परिषद को प्रेषित
बैठक में राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तुत सौर ऊर्जा के भवनों में संपत्ति कर में छूट प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव पर राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सौर ऊर्जा वाले भवनों में संपत्ति कर में 5 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। यह छूट 31 मार्च 2026 तक निगम कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने वालों को ही प्रदान की जायेगी। जनहित के उक्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत पुष्टि कर स्वीकृति हेतु परिषद के समक्ष भेजे जाने की अनुशंसा की गई।
नवीन काम्पलेक्स की शेष दुकानों की होगी पुनः नीलामी
बैठक में ग्राम झिंझरी वार्ड क्रमांक 44 में आवासीय एवं व्यावसायिक योजना क्रमांक 6 अंतर्गत न्यू कलेक्ट्रेट जबलपुर रोड कटनी के सामने नवनिर्मित नवीन काम्पलेक्स की दुकान,हाल की ई-नीलामी निविदाओं में प्राप्त दर की स्वीकृति एवं शेष दुकानों एवं हाल की पुनः नीलामी कराये जाने के संबंध प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा भूतल सहित अन्य तलों पर निर्मित कुल दुकानों एवं हाल के दुकान क्रमांक, कुल साईज नाप, वर्ग आरक्षण, सरकारी बोली, नीलामी के दौरान बोली, निविदादाताओं की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि संपत्ति अंतरण नियम के अनुसार 17 दुकानों की निविदा प्राप्त हो चुकी है शेष 6 दुकानों एवं हाल में निविदा प्राप्त नहीं होने के कारण पुनः नीलामी कराया जाना है। प्रकरण के संबंध में विचार विमर्श उपरांत ई नीलामी निविदाओं में प्राप्त दरों को स्वीकृति प्रदान की जाकर शेष दुकानों की पुनः नीलामी करानें हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।
नागरिकों का आवागमन होगा सुगम
नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु नगर के विभिन्न स्थलों की सड़कों पर 69.73 लाख रुपये की लागत से पेंच मरम्मत कार्य कराये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा एकमतेन होकर स्वीकृति प्रदान की गई।
प्लांट के पुराने कचरे का होगा प्रसंस्करण
अमीरगंज स्थित प्रसंस्करण प्लांट पर एकत्रित पुराने कचरे के प्रसंस्करण हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की जाकर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही एकत्रित कचरे का निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
नगर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान नगर विकास के अन्य विषयों एवं प्रस्तावों के तहत सिटी चौपाटी के निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण करानें में आ रही राजस्व संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करते हुए छोटे दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी विषय पर नगर के विभिन्न बैंकों में पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने हेतु संबंधितों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा स्टेशन रोड मुख्य बाजार में सेंट्रल डिवाइडर एवं सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 22 एवं 25 में कराये जा रहे डेकोरेटिव लाइट के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने हेतु विद्युत शाखा को निर्देशित किया गया। निगम के ए रविन्द्र राव स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु निगर निगम एवं शिक्षा विभाग की समिति गठित कर शीघ्रता से कार्यवाही करनें, नगर में चाइनीज मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने,जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं का राजस्व विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों का दल गठित शीघ्रता से कार्यवाही कर नागरिकों को सुगम आवागमन मुहैया कराने सहित नगर को और भी सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु कबाड़ से जुगाड अंतर्गत सौंदर्यीकरण कराने, 4 अतिरिक्त पूजन सामग्री संग्रहण वाहन खरीदने, गौ वंशों के भोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करने, कांजी हाउस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सहित सफाई नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना अधिरोपित करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाकर आवश्यक निर्णय लिए गए।इसके अलावा सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए सागर पुलिया से लक्ष्मी पान भंडार तक मार्ग का निर्माण कराने, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु संसाधनों को मुहैया कराकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, नगर निगम कार्यालय में निर्मित काल सेंटर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, सोशल मीडिया के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, हॉकर्स जोन हेतु नवीन स्थलों का चयन करने, ट्रांसपोर्ट नगर योजना के व्यवस्थित संचालन हेतु की जा रही कार्यवाही में गति लाने, आईएचएसडीपी योजना योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को भवन आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने सहित नगर विकास एवं जनहित के अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर हित में जन सुविधाओं के विस्तार एवं नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

