महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश पर एमआईसी सदस्य, आचार्य कृपलानी वार्ड के विकास कार्यों की कर रहे देखभाल निरंकारी भवन के पास चल रहे डामरीकरण कार्य का सदस्यों ने किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आचार्य कृपलानी वार्ड के पार्षद स्वर्गीय श्री ईश्वर बहरानी इशू भैया जी के वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों सड़क डामरीकरण की देखभाल हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर शनिवार को मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि वार्ड अंतर्गत निरंकारी भवन के आसपास सहित अन्य मार्गों में लगभग 16 लाख 48 हजार रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य प्रगतिरत है।निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य डॉ. रमेश सोनी तथा मेयर इन काउंसिल सदस्यगण श्री सुभाष साहू, श्री गोविंद चावला एवं पूर्व पार्षद श्री राजकुमार ‘राजू’ माखीजा ने निर्माणाधीन सड़कों का पैदल भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रीय उपयंत्री श्री पवन श्रीवास्तव को निर्माण कार्य की सतत निगरानी करते हुए निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।ज्ञातव्य हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिन पूर्व ही उक्त सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की गरिमामयी उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में वार्डवासियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। भूमिपूजन क्षेत्रीय पार्षद स्वर्गीय ईश्वर बहरानी जी के सुपुत्र श्री सौरभ बहरानी के करकमलों से कराया गया जाकर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्ड के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखने की बात कही थी। उसी तारतम्य में क्षेत्रीय नागरिकों की आवागमन संबंधी सुविधा को ध्यान में रखते हुए डामरीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण कराने की दिशा में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर एमआईसी सदस्यों द्वारा यह निरीक्षण किया गया है।

