थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ के की संवैधानिक कार्यवाही

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ के की संवैधानिक कार्यवाही

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ के की संवैधानिक कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।अधीक्षकअभिनय विश्वकर्मा द्वारा मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र मे लगातार संदिग्ध स्थलो पर पैदल भ्रमण,आदतन अपराधियो की धरपकड एवं अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियो व जेल से रिहा अपराधियो पर सतत निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक एवं,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.)के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे आदतन अपराधियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनांक 05/01/26 को प्रार्थी अहमद खान पिता अनार खान निवासी जुगियाकाप हमराह परिजनो के थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि फरियादी की भांजी नरगिस की शादी को लेकर गाँव मे पंचायत लगी थी गाव के अन्य लोग उपस्थित थे पुरानी बात को लेकर। शकील,गुलाम,नफीस,सादिक,जुदा,तरवेज,भूला,अरबाज,अख्तर विवाद करने लगे । फरियादी पंचायत से अपने घर चला गया । पंचायत मे हुए विवाद को लेकर सभी फरियादी के घर के अन्दर घुस कर हाथ मुक्को से मारपीट किये है मारपीट से सिर व पैर मे गंभीर चोट लगी है। प्रथम दृष्टया 296बी,115(2),351(3),333,190,191(2) बीएनएस का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर मामले के  07 आरोपीयो को ग्राम जुगिया काप से घेराबंदी कर पकड कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।मामले के दो आरोपी अरबाज खान,अख्तर खान घटना समय से फरार है जिनका पता तलाश जारी है । मामले के गिरफ्तार शुदा आरोपीगड को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल कटनी में निरूद्ध किया गया ।मामला सदर मे विवाद को उकसाने वाले ,क्षेत्र मे अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वो के विरुध्द भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम कार्यालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण,

 1-सादिक खान पिता जल्लुद खान उम्र 30 साल  2- तरबेज खान पिता गुलाम खान 22 साल ,3- गुलाम खान पिता सत्तार खान उम्र 55 साल   4- शकील खान पिता जल्लुद खान उम्र 39 साल,5-नफीस खान पिता जल्लुद खान उम्र 32 साल  6-जल्लुद खान पिता सत्तार खान उम्र 60 साल,7-भूल खान पिता हवीब खान उम्र 52 साल   सभी निवासी जुगिया काँप थाना एन के जे कटनी

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

1-साहिल खान पिता शेरू खान   2-रहवर खान पिता उनार खान 3-सरताज कान पिता शेरू खान   3-मनीष खान पिता गुलाम खानसभी निवासी जुगिया काँप थाना एन.के.जे कटनी

पुलिस कार्यवाही मेंसराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत ,उनि नरेश झारिया, आशीष शुक्ला, राजेश परिहार,गणेशदत्त, राजेन्द्र सोनी, विनोद मार्को की सराहनीय भूमिका रही ।

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ के की संवैधानिक कार्यवाही


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post