थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर 100 प्रतिशत चोरी गये मशरूका के साथ आरोपी को पहुंचाया जेल

मध्य प्रदेश न्यूज़ कटनी,दिनांक, 04/01/2026 को प्रार्थी रविन्द्र मिश्रा पिता भोलानाथ मिश्रा उम्र 48 साल नि.साईपुरम कालोनी थाना एन.के.जे.कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मै एल.एन.टी प्लांट मुडवारा मे सिक्युरिटी गार्ड का काम करता हूँ । एल.एन.टी.प्लांट मुडवारा मे जो काम चल रहा था दिनांक 31/12/2025 को दौरान डियुटी के दोपबर 02.00 बजे ब्रे ब्रिज केविन के पास पहुँचा देखा तो केविन का पीछे का खिडकी का कांच टूटा था और उसके अंदर रखा मोनीटर, सी.पी.यू, यू.पी.एस.कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ब्रे ब्रिज केविन का पीछे की खिडकी का कांच तोडकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ट अधिकारियो को सूचना देकर द्वारा तुरंत ही टीम गठित की जाकर शहर के विभिन्न स्थानो में रवाना किया गया जो कड़ी मशक्कत की बाद आरोपी आशीष उर्फ टिंकू पिता स्वर्गीय उमेश दाहिया उम्र 35 निवासी रामनिवास सिंह वार्ड मस्जिद के पीछे थाना रंगनाथनगर को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गये मशरूका मोनीटर, सी.पी.यू, यू.पी.एस. को जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया ।
*पुलिस कार्यवाही मेंउल्लेखनीय भूमिका* उप.निरी.अरूणपाल सिंह,प्र.आर.महेन्द्र दुबे,प्र.आर.रानरेश शुक्ला,प्र.आर.अनिल विश्वकर्मा, प्र.आर.पवन पाठक, प्र.आर. अर्जुन तिवारी, प्र.आर.प्रमोद सिंह, आर वीरेन्द्र, रोशन की सराहनीय भूमिका रही ।
