मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण,सौ-फीसदी मतदाताओ के गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन करने वाली बहोरीबंद बनी जिले की पहली विधानसभा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की टीम बहोरीबंद के कार्यो की सराहना,बताया अनुकरणीय

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण,सौ-फीसदी मतदाताओ के गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन करने वाली बहोरीबंद बनी जिले की पहली विधानसभा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की टीम बहोरीबंद के कार्यो की सराहना,बताया अनुकरणीय


मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण,सौ-फीसदी मतदाताओ के गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन करने वाली बहोरीबंद बनी जिले की पहली विधानसभा,कलेक्‍टर श्री तिवारी ने की टीम बहोरीबंद के कार्यो की सराहना,बताया अनुकरणीय

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी,(05 दिसंबर) - बहोरीबंद विधानसभा मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का सौ-फीसदी डिजिटाईजेशन पूरा करने वाली कटनी जिले की पहली विधानसभा बन गई है। कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने एसआईआर कार्य में लगे 94-बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कर्मियों सहित सभी 295 बीएलओ की सराहना की है और अन्‍य विधानसभा क्षेत्रों के इस कार्य में लगे लोगों के लिए बहोरीबंद का अनुकरण कर शीघ्र सौ-फीसदी डिजिटाईजेशन कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्‍टर श्री तिवारी द्वारा सतत् रूप से एसआईआर की मॉनिटरिग

 करने और मैदानी भ्रमण कर किए गए निरीक्षण और अधिकारियों को सतत् रूप से प्रोत्‍साहित करने की वजह से जिले में मतगणना प्रपत्र के डिजिटाईजेशन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।  जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रो में से विधानसभा क्षेत्र 94-बहोरीबंद में शत्-प्रतिशत डिजिटाईजेशन का कार्य सबसे पहले पूरा किया गया है। यहां के सभी 2 लाख 49 हजार 51 मतदाताओं के गणना-प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन हो चुका है। 

कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने बहोरीबंद के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाईजर सहित इस कार्य में जुटे सभी सहयोगी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया ने बताया कि कलेक्‍टर सर के निर्देशन में बहोरीबंद को यह उपलब्धि टीम की तकनीकी दक्षता, बेहतर समन्‍वय, समयबद्ध कार्यप्रणाली की वजह से अर्जित हुई है। 

बहोरीबंद की टीम ने जोश,जज्बे और लगन से काम किया। यहां तक कि रात के समय में भी ऑनलाईन डेटा फीडिंग एवं दस्‍तावेज अपलोड का कार्य जारी रहा, जिससे बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र ने डिजिटाईजेशन कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धियां दर्ज की है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post