सिकमी,बटाईदार कृषकों से 12 दिसंबर तक धान लेकर उपार्जन केन्द्र पर न आने का आग्रह,सिकमी,बटाईदार किसानों के पंजीयन के पुनः सत्यापन हेतु संयुक्त दल गठित

सिकमी,बटाईदार कृषकों से  12 दिसंबर तक धान लेकर उपार्जन केन्द्र पर न आने काआग्रह,सिकमी,बटाईदार किसानों के पंजीयन के पुनः सत्यापन हेतु संयुक्त दल गठित

सिकमी,बटाईदार कृषकों से  12 दिसंबर तक धान लेकर उपार्जन केन्द्र पर न आने का आग्रह,सिकमी,बटाईदार किसानों के पंजीयन के पुनः सत्यापन हेतु संयुक्त दल गठित

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। कलेक्टर,आशीष तिवारी ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पंजीकृत सिकमी, बटाईदार किसानों के पंजीयन के पुनः सत्यापन हेतु  खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग का संयुक्त जांच दल गठित किया है। कलेक्टर ने इस दल को 12 दिसंबर तक सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्री तिवारी ने यह निर्देश शुक्रवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपार्जन,एस आई आर, ई-केवाईसी और सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण की समीक्षा कर रहे थे।इस दौरान कलेक्टर श्री तिवारी को जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गठित सत्यापन दल द्वारा 12 दिसंबर  तक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर ई-उपार्जन पोर्टल पर कृषकों को सत्यापित कर लिया जायेगा। इसलिए अब सत्यापन उपरांत ही सिकमी, बटाईदार कृषकों के स्लॉट बुक किये जा सकेंगे।इसलिए सभी सिकमी, बटाईदार कृषकों से अपील की गई है कि  12 दिसंबर 2025 तक उपज लेकर उपार्जन केन्द्र पर नहीं आयें। इसके बाद ये सभी किसान भाई सुविधा जनक ढंग से उपज धान का विक्रय कर सकेंगे।

सिकमी,बटाईदार कृषकों से  12 दिसंबर तक धान लेकर उपार्जन केन्द्र पर न आने का आग्रह,सिकमी,बटाईदार किसानों के पंजीयन के पुनः सत्यापन हेतु संयुक्त दल गठित



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post