कटनी,मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित शौचालय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से,वासऑन व्हील”योजना का शुभारंभ
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री हर सिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में इस योजना को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।इसी क्रम में आज जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी में “वास ऑन व्हील” योजना के अंतर्गत निर्धारित ऐप की प्रक्रिया अपनाते हुए उपलब्ध कराई गई आधुनिक मशीनरी से शौचालय की सफाई कराई गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप सिंह, विकासखंड समन्वयक श्री जग्गी पटेल सहित सरपंच, सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि “वास ऑन व्हील” योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त क्लस्टरों में सफाई मित्रों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण एवं उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चिन्हित सफाई मित्रों को उनके संबंधित क्लस्टर के आसपास की ग्राम पंचायतें मैप की गई हैं। इस योजना के तहत शासकीय संस्थानों के शौचालयों के साथ-साथ अब आम नागरिक भी निर्धारित ऐप के माध्यम से निर्धारित दरों पर अपने निजी शौचालयों की सुरक्षित एवं आधुनिक तरीके से सफाई करा सकेंगे।यह योजना जिले में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

