कटनी,वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 12, के नागरिक,पीयूष जैन ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी से भेंट कर बच्चन नायक गली जैन मंदिर के,बाहुबली कॉलोनी क्षेत्र में व्याप्त समस्या से अवगत कराया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।,नागरिक द्वारा स्वयं व वार्ड वासियों की ओर से आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि कॉलोनी में स्थित खाली प्लॉट (खसरा क्रमांक 414) में लंबे समय से गंदगी, झाड़ियाँ एवं जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप फैल रहा है और आसपास निवास करने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है तथा क्षेत्रवासियों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नागरिकों द्वारा समस्या के शीघ्र एवं स्थायी निराकरण हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाने का निवेदन किया गया।निवेदनकर्ता श्री पीयूष जैन, निवासी बाहुबली कॉलोनी, द्वारा महापौर से आग्रह किया गया कि खाली प्लॉट की साफ-सफाई कराई जाए एवं आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। महापौर ने नागरिकों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

