शिक्षा विभाग की कम प्रगति पर कलेक्‍टर ने जताई नाराजगी सहायक यंत्री के वेतन आहरण पर रोक लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

 शिक्षा विभाग की कम प्रगति पर कलेक्‍टर ने जताई नाराजगी सहायक यंत्री के वेतन आहरण पर रोक लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

शिक्षा विभाग की कम प्रगति पर कलेक्‍टर ने जताई नाराजगी सहायक यंत्री के वेतन आहरण पर रोक लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (25 दिसंबर) – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि विभाग के सभी लोकसेवकों की ई-अटेंडेंस हमारे शिक्षक ऐप में अनिवार्यत: लगाई जाये। ऑनलाईन उपस्थिति नहीं दर्ज कराने वालों पर कार्यवाही की जाये। कलेक्‍टर ने शाला मॉनिटरिंग के लक्ष्‍यों में वांछित प्रगति नहीं होने पर बड़वारा के बीईओ और बीआरसी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने समीक्षा

 के दौरान जिला परियोजना समन्‍वयक कार्यालय के सहायक यंत्री की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुये सहायक यंत्री कोमल कोल के सहायक यंत्री के प्रभार में बदलाव करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने सहायक यंत्री के वेतन आहरण पर रोक लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी हिदायत दी।कलेक्‍टर ने शाला त्‍यागी और स्‍कूल से पलायन करने वाले बच्‍चों का सत्‍यापन कराने और उन्‍हें शिक्षा की मुख्‍यधारा से जोड़ने के कार्य में पूरे अमले को सक्रियता से कार्य करने की नसीहत दी।कलेक्‍टर श्री तिवारी ने मैदानी स्‍तर पर कमजोर प्रगति, क्रियान्‍वयन और पर्यवेक्षण में अभाव तथा सुस्‍त एवं लचर कार्यप्रणाली पर जिला शिक्षा केन्‍द्र के सभी एपीसी के कार्यों के प्रति गहन असंतोष व्‍यक्‍त किया।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बैठक

 में अपार आईडी बनाने, यू-डाइस के ड्रॉप बाक्‍स में शेष बचे स्‍टूडेंट के स्‍कूलों में मैपिंग के निर्देश दिये। उन्‍होंने आयोजित हो रहे आधार कैंप में अधिक‍तम स्‍कूली बच्चों के आधार अपडेशन कार्य के निर्देश दिये। उन्‍होंने सभी बीआरसी को निर्देशित किया कि वे निपुण शालाओं का नियमित निरीक्षण और पर्यवेक्षण करें। खुद भी कक्षायें पढ़ायें। बेहतर निपुण शालाओं को गणतंत्र दिवस पर सम्‍मानित किया जायेगा।

कलेक्‍टर ने दो-टूक लहजे में कहा कि जिन स्‍कूलों में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम बीते साल कमजोर रहें हैं, उन विद्यालयों की शिक्षण व्‍यवस्‍था पर खास ध्‍यान रखने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सक्‍सेस 3.0 लांच

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिले के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की बेहतरी के लिये अभिनव पहल करते हुये सक्‍सेस 3.0 कार्यक्रम को लांच किया। इसके माध्‍यम से छात्रों को शैक्षणिक मदद हेतु प्रतिदिन प्रतिविषय दस-दस प्रश्‍नोत्‍तर तैयार कर विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उपलब्‍ध करायें जायेंगे और इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। सक्सेस 3.0 के माध्‍यम से कक्षा 12वीं के 14 विषय (वैकल्पिक विषयों सहित) और कक्षा 10वीं के 6 विषय को मिलाकर कुल 20 विषयों के दस-दस प्रश्‍नों के पीडीएफ प्रतिदिन उपलब्‍ध करायें जायेंगे।कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी और डाइट को निर्देशित किया कि वे कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिये बेहतर गुणवत्‍तायुक्‍त स्‍टडी मटेरियल का चयन कर गूगल शीट लिंक तैयार करें ताकि कमजोर विद्यार्थी भी सहजता से संबंधित चैप्‍टरों को समझ सके और इस पठन सामग्री के लिंक का उपयोग स्‍मार्ट क्‍लास का प्रयोग जिले की आईसीटी प्रयोगशाला में किया जा सके।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी

सहायक संचालक शिक्षा एस एस मरावी, एडीपीसी रमसा अभय जैन, जिला परियोजना समन्‍वयक प्रेमनारायण तिवारी सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी सहित अन्‍य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग की कम प्रगति पर कलेक्‍टर ने जताई नाराजगी सहायक यंत्री के वेतन आहरण पर रोक लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post